मढैयान तुलसी में उपले की बटिया में मिला कंकाल* *ग्रामीणों ने जताई मानव कंकाल की आशंका* *फॉरेंसिक टीम ने लिए कंकाल के सैंपल*

मढैयान तुलसी में उपले की बटिया में मिला कंकाल*
ग्रामीणों ने जताई मानव कंकाल की आशंका
फॉरेंसिक टीम ने लिए कंकाल के सैंपल
रिपोर्ट राजीव भटनागर
शाहबाद । क्षेत्र के एक ग्राम में उपले की बटिया में जला हुआ कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी।
घटना ग्राम मढै़यान तुलसी की है जहां गांव के ही रहने वाले महेश के परिजनों द्वारा लगाई गई उपले की बटिया में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें जला हुआ कंकाल भी मिला। जब सुबह महेश की बारह वर्षीय बच्ची ने बटिया को जलते हुए देखा तो अपने परिजनों को सूचना दी ।
जब तक परिजन आए तब तक उपले की बटिया पूरी राख बन चुकी थी परंतु उस समय तक किसी को इसके अंदर किसी के जलने की आशंका नहीं थी कुत्तों द्वारा कंकाल से जली हुई हड्डी खींचकर ले जाने पर परिजनों को आशंका हुई और जब गौर से देखा तो उसमें सफेद रंग का जला हुआ कंकाल दिखाई दिया।
कंकाल इतना जला हुआ था कि उसे देखकर यह अंदाज नहीं लगा जा सकता था कि यह कंगाल किसी मानव का है या जानवर का । परंतु ग्रामीणों द्वारा किसी मानव का ही कंकाल होने की आशंका जताई गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एसएचओ शिवचरन सिंह और एसआई इशरत अली ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर जांच की और आस-पास के गांव में सूचना पहुंचवाई कि कहीं गांव से कोई व्यक्ति गायब तो नहीं है आसपास के गांव से किसी भी व्यक्ति के गायब होने के किसी भी प्रकार की सूचना न मिलने पर अपने अधिकारियों को सूचना दी । सीओ श्रीकांत भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी शिव कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम कंकाल को जांच के लिए अपने साथ ले गई। जब फोरेंसिक टीम ने राख के ढेर को अलग किया तो उसमें से कड़े जैसी लाल रंग की जली हुई वस्तु मिली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीकांत ने बताया कि मात्र कड़ा मिलने से मेल या फीमेल का पता नहीं लगाया जा सकता, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी ।