वैक्सीन आई तो बारह हजार स्वाथ्यकर्मियों को पहले लगेगी -चिन्हित किये गए सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी
 
                वैक्सीन आई तो बारह हजार स्वाथ्यकर्मियों को पहले लगेगी
-चिन्हित किये गए सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
देवरिया, 4 दिसंबर 2020।
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद यह सबसे पहले जिले में बारह हजार स्वास्थ्यकर्मियों  को  लगेगी। इसके लिए जिले के सभी सरकारी अस्पताल और  निजी अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलाजी लैब के डाक्टर और कर्मचारी चिन्हित किए गए हैं। कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए जिला अस्पताल परिसर में स्थित कक्ष को और भी हाईटेक जा रहा है।

सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने बताया कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए इंतजाम दुरुस्त किए जा रहे हैं। वैक्सीन कक्ष को और बेहतर बनाया जा रहा है। इस कक्ष में फ़िलहाल पांच डीप फ्रीजर स्थापित हैं। करीब तीन से चार डीप फ्रीजर और लगाये गlजांयेंगे। 8 आईएलआर (आईस लाइन रेफ्रीजरेटर) की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन मैंटेन की जा सके। इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन पहले चरण में किसे लगनी है, इसके लिए भी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी। जिले में 10542 सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों और 1427 निजी अस्पताल और क्लीनिक के स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अगले माह तक वैक्सीन उपलब्ध होने की सम्भावना है। सभी सीएचसी, पीएचसी पर कोल्ड चेन कक्ष चिन्हित किया जा चुका है।
माइनस 40 डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रखी जा सकेगी वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को कम तापमान पर रखा जाएगा। अलग-अलग कंपनियों की कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन भी अलग अलग है। ऐसे में सीएमओ कार्यालय परिसर में कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए बनाए जा रहे कक्ष में दो डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस और माइनस 20 डिग्री सेल्सियस से माइनस 40 डिग्री सेल्सियस पर कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए डीप फ्रीजर स्थापित किए जा रहे हैं।
 
                         
                                 
                                 
                                