घायल की हुई पहचान
 
                उघायल की पहचान राजनाथ निषाद पुत्र कतवारू निषाद उम्र 45 वर्ष  करवल  मझगावाँ  निवासी के रूप में हुई ।
गंभीर चोट आने की वजह से  सीएचसी गगहा ने घायल को जिला  अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश मौर्या

बताते चलें कि रामनाथ निषाद का एक्सीडेंट आज करीब 12:30 बजे के आसपास तिलसर मोड़ पर हुआ । कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी गगहा ले आई । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से बाद में डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
करीब घंटों तक घायल को अज्ञात के रूप में डॉक्टरों ने इसका इलाज किया हालांकि बाद में घायल रामनाथ के परिजन सीएससी गगहा पहुंचे ।
उसके बाद घायल की पहचान हो सकी।
 
                         
                                 
                                 
                                