*पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं- रामप्रताप*

पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं – रामप्रताप
मुख्यमंत्री के शासनादेश को जिम्मेदार नहीं लेते संज्ञान में
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
।पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आये दिन मुख्यमंत्री व शासन के फरमान के बावजूद पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार होता रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इसको संज्ञान में नहीं ले रहे है ।
पत्रकार के नाम पर समाचार कवरेज करते समय या अपने निजी कार्य करते वक्त दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसको प्रत्येक दशा में रोकना होगा। अगर नहीं रुकता है तो पत्रकार एकता समन्वय समिति किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
उक्त बातें रविवार को पत्रकार एकता समन्वय समिति की जनपद स्तरीय ऑनलाइन बैठक में जिला महासचिव रामप्रताप पाण्डेय ने कहा। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अनवर अंसारी ने किया। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष राजू प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और पत्रकार ना हो तो तानाशाह अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर जायेगे। इस पर लगाम लगाना चाहिए। छोटी-छोटी घटनाओं को पत्रकार उजागर करता है पत्रकारों का दिन है कि छोटी से छोटी घटना बड़ी घटना से पहले कंट्रोल करा लेता है अगर ऐसा नहीं होता तो छोटी से छोटी घटना विकराल रूप ले लेता और आए दिन लूट का सूट हत्या चरम सीमा पर रहता। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष सूमित अग्रवाल, डॉ तनवीर लारी, रियासत अली, गोपेश कुमार, आशीष कुमार बरनवाल, अखिलेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, विमलेश कुमार यादव, पवन पाण्डेय, प्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, भुनेश्वर चौबे, शाह आलम खान, विनय गुप्ता, मनोज सिंह चौहान, तबरेज आलम, सुनील यादव, अमित कुमार वर्नवाल, जितेंद्र कुमार, अजहर इमामुल सिद्दीकी, अमिताभ बारी,