श्री श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन मना कृष्ण जन्म उत्सव में झूम उठे श्रदालु

श्री श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन मना कृष्ण जन्म उत्सव में झूम उठे श्रदालु
*कुशीनगर
रिपोर्ट सत्यनारायण चौरसिया
कुशीनगर जिले के सुकरौली ग्राम पंचायत के पिपरा उर्फ तितला मे आज चौथे दिन श्रीमद्गभावत की कथा श्री आचार्य शिवेस शास्त्री जी के द्वारा किया जाता रहा है जिसमे आज सायं काल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें भगवान श्री कृष्ण को वासुदेव जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण को मथुरा से गोकुल ले जाने की झांकी प्रस्तुत की गई झांकी की प्रस्तुति परम अनुपम एवं अद्वितीय थी जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए की तथा भक्ति से सराबोर होकर झूम उठे और नाचते हुए भगवान के जन्म उत्सव का आन्नद लिया