गोपाष्टमी के अवसर पर गौशालाओं में पहुंचकर गायों को चना गुड़ खिलाकर गाय माता की सेवा

कन्नौज
गोपाष्टमी के अवसर पर गौशालाओं में पहुंचकर गायों को चना गुड़ खिलाकर गाय माता की सेवा
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
गाय माता हमारी संस्कृति एवं पूंजी हैं, इनको स्वस्थ्य एवं संरक्षित करना हमारा कर्तव्य। गौशालाओं के पशुओं को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
भूसा एवं हरा चारा हेतु आवश्यक प्रबंध पूर्व से ही सुनिश्चित करें।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने वृहद गौसंरक्षण केंद्र पुरसा, जसपुरापुर सरैया पर गोपाष्टमी के अवसर पर हवन पूजन कर सभी गौवंशों को गुड़ एवं फल आदि खिलाते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वृहद गौसंरक्षण केंद्र पर मौजूद कुल 173 गौवंशों के स्वास्थ्य को देख जिस्मवीं 03 गौवंशों के आंख में गंदगी मिलने पर तत्काल मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में हवन पूजन कर सभी गौवंशों को गुड़, फल आदि खिलाया एवं अधिकारियों को वृहद गौसंरक्षण केंद्र पर बची हुई जगह पर गौशाला की प्रथक से आमदनी हेतु तालाब खोद कर मत्स्य पालन करने एवं वर्मी कम्पोस्ट पिट खुदवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह लऱया 15 दिनों में पूर्ण करें एवं साथ ही साथ जनपद की सभी गौशालाओं में उनके पुनरुत्थान हेतु वर्मी कम्पोस्ट एवं तालाब आदि खोदे जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी काम से कम दो गौशालाओं को गोद लेते हुए उनके उत्थान हेतु सकारात्मक सोच से कार्य सुनिश्चित करें।गोपाष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी श्री जे0 एन0 राव ने भी पूजन कर गौवंशों को फल आदि खिलाया।मौके पर संवंधित ग्राम विकास अधिकारी व अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे जिनके द्वारा भी गौवंशों को फल आदि खिलाये गए