उगते सूरज को प्रणाम एवम दर्शन कर छठ मैइया का व्रत का समापन

लखनऊ
उगते सूरज को प्रणाम एवम दर्शन कर छठ मैइया का व्रत का समापन।
श्रीमती स्वाती सिह राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक द्वारा पूजन के लिए पोखर का निर्माण कराया गया ।
पुलिस भी मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात रही ।
रिपोर्ट एस0एन0त्रिपाठी
आस्था,समर्पण एव विश्वास के साथ छठ मैइया का प्रतीक सुसुबिता के सामने अपनी मन्नत के पूरा होने के लिए 36 घण्टे का निर्जला व्रत रख कर शनिवार के प्रातः सूर्य देव की उपासना और दर्शन पाकर महिलाओं ने अपने व्रत का समापन किया ।
लखनऊ स्थित निलमथा कैण्ट के पास डिप्टी गंज चौराहे के समीप श्रीमती स्वाती सिह राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक व्दारा अस्थायी पोखर का निर्माण कराया गया था जहाँ पर सैकड़ों की संख्या मे सपरिवार महिलाएं उपस्थित होकर अपना व्रत पूरा किया ।
सरकार के भारी प्रयास के बाद भी समाजिक दूरियां नही रखी गयी । महिलाओं के व्दारा मास नहीं लगाया गया था । पुरूष वर्ग के लोग इक्का-दुक्का ही मास लगाये दिखे । यहां तक कि प्रवेश व्दार पर ड्यूटी पर खडे पुलिस के जवान भी मास नहीं लगाकर खडे थे ।