छठ पूजा में गए बच्चे के डूबने से गांव में पसरा मातम

छठ पूजा में गए बच्चे के डूबने से गांव में पसरा मातम
रिपोर्टर चंद्र प्रकाश मौर्य
गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठा गांव का अमन साहनी पुत्र मुन्ना साहनी का जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है ।
राप्ती नदी में डूब गया है। सूत्रों के मुताबिक अमन साहनी छठ महापर्व की मौके पर छठ पूजा में लोगों के साथ छठ पूजा में गया था जब लोग सुबह का अर्थ दे रहे थे तो अमन भी वहीं पर था सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात वह नदी में नहाने लगा।
नहाते नहाते और गहरे पानी में चला गया और अचानक डूब गया डूबने की खबर मिलते ही छठ पूजा सारा उत्सव फीका पड़ गया देखते ही देखते सारी खुशी मातम में बदल गई चारों तरफ रोने की आवाज ने माहौल को गमगीन बना दिया सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अमन साहनी मुन्ना साहनी का एकलौता बेटा था ।
मृतक अमन साहनी (फाइल फोटो)
मुन्ना साहनी की पांच बेटियां अनु, अंजू, ज्योति ,नेहा और रिया है । घटना की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से डूबे हुए बच्चे के शव की तलाश की गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।