ब्राँडबैड टेलिकॉम कंपनियों में लगी होड

इस समय हिंदुस्तान में इंटरनेट ब्राडबैड कंपनियों में होड़ मची हुई है हर कंपनी ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती हैं जिसके तहत कंपनी नए-नए आफर लेकर आ रही हैं
भारत में इंटरनेट के ब्रॉडबैंड माध्यम की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, ऐसे में रिलायंस, बीएसएनएल और एयरटेल में ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची है और सभी कंपनियां इस कोशिश में हैं कि सस्ते दाम पर यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। आज हम आपको 500 रुपये से कम में जियो फाइबर (JioFiber), बीएसएनएल (BSNL) और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे और आप कम दाम में अनलिमिटेड ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग का मजा ले सकेंगे।BSNL का 449 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान है धांसू
बीएसएनएल ने हाल ही में एयरटेल एक्सट्रीम और रिलायंस जियोफाइबर को टक्कर देने के लिए एंट्री लेवल, लेकिन बेहद जबरदस्त प्लान की घोषणा की, जिसमें यूजर हर महीने 449 देकर 30 Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें 3300 GB यानी हर दिन 100 जीबी से ज्यादा डेटा मिलेगा। बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर को बीएसएनएल के इसी प्लान का उपयोग करने वालों से बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई
500 से कम में JioFiber, BSNL और Airtel Xstream के ये ब्रॉडबैंड प्लान हैं बेस्ट
Om Dheeraj | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 18 Nov 2020, 11:31:00 AM
भारत में 500 रुपये से कम के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स (Best Broadband Plans under 500) की बात करें तो JioFiber का 399 रुपये का प्लान , BSNL का 449 रुपये का प्लान और Airtel Xstream Fiber का 499 रुपये का प्लान धांसू है। आइए, जानते हैं इन तीनों ब्रॉडबैंड प्लान्स की खास बातें।
नई दिल्ली
भारत में इंटरनेट के ब्रॉडबैंड माध्यम की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, ऐसे में रिलायंस, बीएसएनएल और एयरटेल में ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची है और सभी कंपनियां इस कोशिश में हैं कि सस्ते दाम पर यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। आज हम आपको 500 रुपये से कम में जियो फाइबर (JioFiber), बीएसएनएल (BSNL) और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे और आप कम दाम में अनलिमिटेड ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग का मजा ले सकेंगे।
JioFiber BSNL Airtel Xstream Broadband Plans 1
प्यार कोई खेल नहीं है लेकिन इस खेल में प्यार है! अभी खेलने के लिए 500 रुपए पाएं
ये भी पढ़ें-Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन्स होंगे 5G, लॉन्च से पहले जानें संभावित खूबियां
BSNL का 449 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान है धांसू
बीएसएनएल ने हाल ही में एयरटेल एक्सट्रीम और रिलायंस जियोफाइबर को टक्कर देने के लिए एंट्री लेवल, लेकिन बेहद जबरदस्त प्लान की घोषणा की, जिसमें यूजर हर महीने 449 देकर 30 Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें 3300 GB यानी हर दिन 100 जीबी से ज्यादा डेटा मिलेगा। बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर को बीएसएनएल के इसी प्लान का उपयोग करने वालों से बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ें-आ रहे हैं एलजी के दो धांसू फोन LG Q63 और LG Q83, देखें डिजाइन और खूबियां
JioFiber BSNL Airtel Xstream Broadband Plans 4
बीएसएनएल का यह एंट्री लेवल प्लान है काफी जबरदस्त
यहां बता दूं कि बीएसएनएल के 449 रुपये के इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ टैक्स अतिरिक्त जुड़ेगा, जिससे चार्ज बढ़ जाएगा। बीएसएनएल जिस भी शहर में भारत फाइबर रेंज का ब्रॉडबैंड प्लान्स चला रही है, उस शहर के लोग बीएसएनएल के इस धांसू प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Oppo टेक्नॉलजी कॉन्फ्रेंस 2020 में दिखेगी नए स्मार्टफोन्स और AR Glass की झलक
JioFiber का 399 रुपये का जबरदस्त प्लान
रिलायंस की JioFiber का प्लान बाकी दोनों कंपनियों से प्राइस के मामले में सबसे कम है, लेकिन ऑफर्स के मामले में बेहत जबरदस्त है। जियोफाइबर के एंट्री लेवल 399 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 30 Mbps डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की सुविधा मिलेगी और उनके पास हर महीने खर्च के लिए 3300 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर दूसरे जियो फाइबर यूजर के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी मजा ले सकते हैं। हर दिन 110 जीबी सामान्य यूजर के सिए कम नहीं होता, ऐसे में उनकी जरूरतों का कंपनी ने ध्यान रखा है। कंपनी इस प्लान को अनलिमिटेड डेटा प्लान की तरह प्रचारित कर रही है, जिससे वह ग्राहकों को लुभा सके तथा अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने पास ला सके जिसके लिए कंपनी नए नए फंडे अपना रहे हैं कंपनी का कोशिश किया है किसी भी तरह से अन्य आपरेटरो के उपभोक्ताओं को अपने तरफ खिच सके।