बदमाशों ने की विधायक की गाड़ी पर फायरिंग
बदमाशों ने की विधायक की गाड़ी पर फायरिंग
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर विधान सभा के भाजपा विधायक काली प्रसाद देर शाम सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चकरवां बहोरदास अपने कार्यकर्त्ता के घर दीपावली की शुभकामना और मिठाई देने गए थे।
उधर से लौटते समय वह पयासी सलेमपुर मार्ग पर बरसीपार गांव के सामने पहुंचे थे। तभी सामने सैकड़ो की संख्या में युवा लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। यह देख विधायक को जुलुस में चल रहे लोगों ने उनकी गाड़ी को साइड देकर बाहर निकलवाया।
जैसे ही उनकी गाड़ी बाहर निकली तभी अज्ञात बादमाशों ने उनकी स्कार्पियो गाड़ी पर फायर कर दिया। जिसमें विधायक और भतीजे हेमंत कुमार उर्फ भोला बाल बाल बच गए। वहीं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद से बदमाश भाग निकले। घटना की जानकारी विधायक काली प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दी। फोर्स मौके पर पहुंची। कोतवाल नवीन मिश्र घटना की तहकीकात में जुट गए। उधर मामले की जानकारी पर सीओ श्रेयस त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। हमले की जानकारी होते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोतवाली परिसर में भीड़ लग गई। सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा तथा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा आरोपी चाहे जो भी हो वह कानून के शिकंजे से नहीं बचेगा ।