लिफ्टर नाव बालू घाटो पर सप्लाई करने बाले गिरोह का भंडाफोड़

लिफ्टर नाव बालू घाटो पर सप्लाई करने बाले गिरोह का भंडाफोड़
एसपी के निर्देशन में पुलिस और एसओजी ने की कार्यवाही
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों, वांछितो, लुटेरो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जब कोतवाली पुलिस एसओजी एवं सर्विलांस टीम के साथ भ्रमण पर थी। तभी मुखविर की सटीक सूचना पर एसपी के निर्देशन में लिफ्टर नाव बनाकर बालू घाटो पर सप्लाई करने बाले गिरोह के 11 सदस्यों को पकड़ लिया। जिनके पास से कई इंजन, लिफ्टर नाव एवं तमंचा बरामद करते हुए बैधानिक कार्यवाही करके जेल भेजा जा रहा है।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली के राठरोड ओवरव्रज के पास कुछ लोग ट्रको के अशोक लीलेंड कंपनी के इंजन लगाकर लिफ्टर नाव को तैयार कर बालू घाटो पर सप्लाई करते है। जिसकी सूचना मुखविर द्वारा पुलिस को मिली। जिस पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया। मुखविर द्वारा दी गयी जानकारी पर गठित टीम मौके पर पहुची और गिरोह का भांडा फोड़ते हुए 11 लोगो को पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस, 17 ट्रक के अशोक लीलेंड कम्पनी के इंजन एवं एक तैयार लिफ्टर नाव बरामद करते हुए सामान जब्त कर लिया और सभी 11 लोगो को हिरासत में ले लिया। जिसमे जीतेन्द्र कुमार के पास से तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस की पूछतांछ में पकडे गए लोगो ने बताया कि वह सभी ट्रको के इंजन से लिफ्टर नाव 4 लाख रूपये में तैयार करते है और मांग के अनुसार बुंदेलखंड के जनपदों और सीमावर्ती राज्यों में बालू घाटो पर सप्लाई करते है। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपितो में जीतेन्द्र कुमार कस्वा व थाना एट, राममिलन व अमित कुमार निबासीगढ़ वरराहा हमीरपुर, तौसिफ अहमद निबासी बौधौलियन राठ, शेर सिंह व नरेन्द्र सिंह निबासीगढ़ छत्ता का पुरवा थाना सचेंडी कानपूर नगर, मोहम्मद गुलजार निबासी आजाद नगर बल्लभ नगर उरई, मुन्ना विन्द निबासी राजपुर थाना बासझा जिला बलिया, सतेन्द्र विन्द निबासी थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर, मनोज शर्मा निबासी बख्सपुर थाना गाजीपुर, इफ्तखार अहमद निबासी प्रतापपुर थाना मांझा जनपद गोपालगंज विहार के नाम बताये गए है। पुलिस ने सभी के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तार करने बाली टीम में कोतवाली प्रभारी सुधाकर मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी अजय कुमार, एसओजी प्रभारी चन्दन पाण्डेय, एसआई रामवीर सिंह, अशोक कुमार वर्मा, कांस्टेबिल भूपेंद्र सिंह, विनय प्रताप, निरंजन सिंह, जगदीश चन्द्र, गौरब बाजपेयी, कर्मवीर, रोहित सिंह रावत. प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, अखिल कुमार, आशुतोष गोतम, चालक मुकेश व पुनीत कुमार, महिला कांस्टेबिल प्रियांसी मौजूद रही।