उर्वरक विक्रेताओं के पीओएस मशीनों का अपडेशन अनिवार्य-जिला कृषि अधिकारी*
थोक/फुकटर
उर्वरक विक्रेताओं के स्तर पर उपलब्ध समस्त पीओएस मशीनों का अपडेशन अनिवार्य-जिला कृषि अधिकारी*
देवरिया 05 नवंबर । जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने बताया है कि कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में थोक/फुकटर उर्वरक विक्रेताओं के स्तर पर उपलब्ध समस्त पीओएस मशीनों में 3.1 वर्जन का
अपडेशन शीघ्रता से करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। इसके परिपालन में जनपद में थोक/फुकटर उर्वरक विक्रेताओं के पीओएस मशीन में 3.1 वर्जन अपडेट करने हेतु 7 नवंबर तक कार्यालय कक्ष जिला कृषि अधिकारी के यहां कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के सभी उर्वरक विके्रताओं से उन्होने अपेक्षा किया है कि वे अपना पीओएस मशीन, उर्वरक लाइसेन्स, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर तथा सोशल डिस्टैसिंग व मास्क तथा हैण्ड सेनेटाइजर व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उक्त तिथि को पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक उपस्थित होकर पीओएस मशीनों का 3.1 वर्जन में अपडेशन करा लें।