किसानों के लिए वरदान यह जौ जाने क्या है विशेषता

किसानों के लिए वरदान यह जौ ऊसर भूमि पर उगाया जा सकता है जौ ।
रिपोर्ट एस0एन0त्रिपाठी ब्यूरो लखनऊ
च0शे0आ0कृषि एवं प्रौ0वि0वि0,कानपुर के जौ ब्रीड डा0पी0के0गुप्ता ने अपनें तीन वैज्ञानिकों के साथ मिलकर जौ पर शोध करते हुए वर्ष 2009-2010मे 7005 नाम से एक वैरायटी विकसित की है । जो समतल ऊसर जमीन पर 45 कुन्तल/ हेक्टेयर ट्रायल उत्पादन हुआ परन्तु किसान अपनी जमीन पर 60 कुन्तल की पैदावार ले रहे है इसका बीज किसानों को विश्वविद्यालय के एटिका सेण्टर तथा सरकार के कृषि विभाग व्दारा उपलब्ध कराया जा रहा है । डा0गुप्ता ने बताया कि यह जौ एक दवाई का भी काम करता है, इसके नित्य सेवन से ब्लड सुगर को
कण्टोल करता है, कोलस्टाल को भी रोकता है, पेट की बिमारी के लिए लाभप्रद है ।
डा0गुप्ता ने बताया कि दो वैरायटी पर शोध पूरा हो चुका है और अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है तथा तीन नई बैरायटी पर शोध कार्य चल रहा है।