अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनेगी – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बिहार मे
अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है जनता सब समझ चुकी है नेता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को एमवीएम (मोदी वोटिंग मशीन) बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि ईवीएम हो एमवीएम हो, इस बार यहां के युवा में गुस्सा है और महागठबंधन जीतने जा रहा है. गांधी ने वादा करते हुए कहा, यहां की सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार बनी तो बिहार में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने लगाएंगे. जब तक मक्के के कारखाने यहां नहीं लगेंगे तब तक किसानों को अपने अनाज का सही रेट नहीं मिलेगा. पंजाब में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने हैं इसलिए किसानों को सही रेट मिलता है.
गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार का अनाज यहीं बिके. कोशिश होगी खेत के बिल्कुल पास मक्के को प्रोसेस करने की फैक्ट्री लगाएंगे. गांधी ने कहा कि नफरत की लड़ाई प्यार से जीती जा सकती है. उन्होंने कहा, वे मुझे गाली देते हैं, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं लेकिन मैं नरेंद्र मोदी जी से तमीज से बात करता हूं. वह जितनी नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, मैं