कुशीनगर पटाका फैक्टरी मे हुआ जोरदार धमाका

कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत एक घर में रखे पटाके में आग लगने में लापरवाह पुलिस कर्मीयों पर गिरी गाज
रिपोर्ट सत्यनारायण चौरसिया
प्रथम दृष्या इस घटना के क्रम में उ0नि0 रितेश सिंह, बीट हेड का0 मानिक चन्द, का0 संन्तोष कुमार, का0 मनीष प्रसाद को लापरवाही बरतने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा सम्पूर्ण घटना की जांच क्षेत्राधिकारी कसया से करायी जा रही है।
आपको बता दे
कुशीनगर पटाखा फैक्ट्री में बुधवार की सुबह बड़ा धमाका हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग आग में बुरी तरह से झुलस गये। बताया जा रहा है कि धमाका, कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 में हुआ। घनी आबादी के बीच अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी।
मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुशीनगर पुलिस के मुताबिक, कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार सुबह कुछ लोग पटाखा बना रहे थे। तभी धमाका हुआ।
इस धमाके में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।