कॉल ड्रॉप और अनचाही कॉल्स पर TRAI सख्त, आज से लागू करने जा रहा है नए नियम
*कॉल ड्रॉप और अनचाही कॉल्स पर TRAI सख्त, आज से लागू करने जा रहा है नए नियम*
आज से टेलीकॉम सेवाएं आपके लिए बेहतर हो सकती है. कॉल ड्राप और अनचाही कॉल्स से जुड़े ट्राई के 2 नए नियम 1 तारीख से लागू होने जा रहे हैं. इससे टेलीकॉम सेवाएं अब पहले से बेहतर होंगी. कॉल ड्राप और अनचाही कॉल्स पर रोक लगेगी. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अक्सर कॉल ड्राप अनचाही कॉल्स की वजह से लोगों को परेशानी होती है, लेकिन अब इस नियम के लागू होने के बाद इन पर रोक लग सकेगी. जानकारी के मुताबिक 10 साल बाद क्वालिटी ऑफ सर्विस नियमों में बदलाव होने जा रहा है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की वजह से अब टेलीकॉम सेवाएं बेहतर होंगी. नए नियमों के तहत अब टेलीकॉम सेवाएं खराब होने पर कपंनियों पर 5 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है ।