गोवंश लदे ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

गोवंश लदे ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
HS LIVE NEWS गोवंश लदे ट्रक के साथ दो गिरफ्तार एक फरार
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले थाना एकौना के ग्राम सभा एकौना में उसे समय हडकंम काम मच गया जब एक गोवंश लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी
और पुलिस वेरिकेटिग को तोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगा ।
ट्रक वाले की इस हड़बड़ी को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ इस ट्रक में कोई ना कोई अवैध सामग्री है जब ग्रामीणों ने यह जानने का प्रयास किया तो ट्रक वाले में हड़बड़ी में और तेजी से भागने का प्रयास किया मौके पर मौजूद ग्रामीण द्वारा नजदीकी थाने को सूचना दी गई की
ग्रामीणों की सूचना SHO एकौना वेद प्रकाश शर्मा मय हमराही मौके पर पहुंच गए
और ग्रामीणों के सहयोग द्वारा अभियुक्त को ढूंढने का प्रयास करने लगे SHO एकौना का यह प्रयास रंग लाया और मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
बरामद किए गए ट्रक में 26 अदद गोवंश पाए गए कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए गोवंशों को गौरी बाजार गौशाला को सुपुर्द कर दिया गया ।