15 अगस्त को ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति द्वारा हरियाली तीज महोत्सव

15 अगस्त को ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति द्वारा हरियाली तीज महोत्सव
प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गौर की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती ज्योति शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर भगवान परशुराम जी का पूजन किया,उसके बाद राष्ट्रीय गायन का आयोजन किया गया।
मंच संचालन जिला महासचिव तृप्ति पाठक एवं जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा द्वारा किया गया।
तीज महोत्सव का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ सलाहकार रश्मि जी एवं सह सरंझिका पुलका रावत द्वारा आयोजित नृत्य नाटिका (मोहे बृज बिसरत नाही) रहा। ग्रुप डांस प्रस्तुति रश्मि जी, पुलका जी, ज्योत्सना जी और कुसुम जी द्वारा की गई।
मनमोहक नृत्य तृप्ति जी, अनुपमा जी, शिल्पी जी, कौशल जी, रजनी जी, मालती जी, अरूणिता जी, मीनाक्षी जी, कृष्णा जी, तारा जी द्वारा किया गया। प्रीती शर्मा द्वारा खेल प्रतियोगिता रखी गई। भजन एवम मल्हार में भाग लिया डॉली जी, सीमा जी आदि ने। साथ ही नव निर्वाचित सदस्य एवम पदाधिकारी बहनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अनुपमा शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। महोत्सव के सफल आयोजन में
भावना शर्माजी, विनीता द्विवेदी जी, शशि जी एवम समिति की सभी पदाधिकारी और सदस्य बहनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।