मेट्रो शहर की 25 प्रतिशत नौकरीपेशा लड़कियां नहीं करना चाहती शादी

*चिंतनीय : मेट्रो शहर की 25 प्रतिशत नौकरीपेशा लड़कियां नहीं करना चाहती शादी, स्टडी में वजह भी आई सामने*
*नयी दिल्ली :* हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक देश के मेट्रो शहरों की लगभग 25 प्रतिशत नौकरीपेशा और 21 से 34 के उम्र की युवतियों ने शादी ना करने की वजह यह बताई कि शादी के बाद उन्हें बदलना पड़ेगा। 11 प्रतिशत लड़कियों का मानना था कि वे शादी इसलिए नहीं करना चाहती हैं क्योंकि शादी के बाद निर्णय लेने की उनकी क्षमता कम हो जाएगी। सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग की चेयरपर्सन उषा शशिकांत कहती हैं, ‘लड़कियां हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रही हैं। पर, शादी के मुद्दे पर समाज और परिवार उनका साथ नहीं देते। हमें अपनी लड़कियों को परिवार में भी शक्तिशाली बनाना होगा और उनके निर्णयों का सम्मान करना सीखना होगा।’