65 दिन में 204… सीएम योगी का धुआंधार प्रचार

65 दिन में 204… सीएम योगी का धुआंधार प्रचार
*सीएम योगी ने लगाया चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक*
*लोकसभा चुनाव प्रचार के 65 दिन में CM योगी ने की ताबड़तोड़ रैलियां*
*सीएम योगी ने 27 मार्च से 30 मई तक किये 204 चुनावी कार्यक्रम*
*बिना रुके…बिना थके सीएम 169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में हुए शामिल*
*UP के बाहर भी रही योगी की भारी डिमांड*
*12 राज्य व 2 केन्द्र शासित राज्यो में की जनसभाएं*
★जनसभा- 44
★रोड शो-2
(राजस्थान में चित्तौड़गढ़ व जोधपुर)
*●राज्यवार*
★बिहार- 9 जनसभा
★महाराष्ट्र- 9 जनसभा
★उत्तराखंड- 4 जनसभा
★राजस्थान- 4 जनसभा, 2 रोड शो
★छत्तीसगढ़- 3 जनसभा
★प. बंगाल- 3 जनसभा
★ओडिशा- 2 जनसभा
★हरियाणा- 2 जनसभा
★हिमाचल प्रदेश- 2 जनसभा
★पंजाब- 2 जनसभा
★मध्य प्रदेश- 1 जनसभा
★दिल्ली- 1 जनसभा
★जम्मू कश्मीर – 1 जनसभा
★चंडीगढ़- 1 जनसभा
*लोक सभा चुनाव 2024/ चुनाव प्रचार*
●नरेंद्र मोदी
चुनावी सभाएं, रोड शो, इवेंट 206
इंटरव्यू 80
●अमित शाह
रैली,जनसभाएं -221
इंटरव्यू(Tv,प्रिंट)- 118
●योगी आदित्यनाथ-14 राज्य
जनसभाएं 204
2 पब्लिक इंटरेक्शन
18 जनसभाएं प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त
●राहुल गांधी
चुनावी सभाएं, इंटरएक्शन, इवेंट 107
इंटरव्यू 1
●अखिलेश यादव(उत्तरप्रदेश)
जनसभाएं – 57
(8 संयुक्त जनसभा सहित)
●प्रियंका गांधी(16 राज्य)
रोडशो,जसभाएँ-108
इंटरव्यू- 01टीवी,05 प्रिंट
●तेजस्वी यादव(बिहार)
जनसभाएं -243
●मायावती(उत्तरप्रदेश, पंजाब)
जनसभाएं – 26