अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को आयोजित होगा चौपाल कार्यक्रम
*_अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को आयोजित होगा चौपाल कार्यक्रम_*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
_*चौपाल कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सीडीओ ने संबंधी विभाग के अधिकारियों को दिया है आवश्यक निर्देश*_
_*देवरिया 22 दिसंबर।*_ अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन सुधीर गर्ग की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को ब्लॉक भाटपाररानी अंतर्गत ग्राम पंचायत बहियारी बघेल में पूर्वाह्न 10 बजे एवं ब्लॉक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत- खरवनिया नवीन में पूर्वाह्न 10.40 बजे से चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित होने वाले चौपाल कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी भाटपाररानी, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी, खण्ड विकास अधिकारी भाटपाररानी/लार को आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन जनसामान्य के लिये किये जाने हेतु स्टाल लगाये जाने एवं अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित जनसामान्य को जानकारी देने हेतु निर्देशित करें तथा साथ ही समस्त संबंधित की उपस्थिति ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दिये जाने एवं लिखित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें।