एस.डी.एम ने किसानों के द्वार जाकर पांच प्रकरणों का कराया निस्तारण

*एस.डी.एम ने किसानों के द्वार जाकर पांच प्रकरणों का कराया निस्तारण*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर लंबित फाइलों के निस्तारण में एस डी एम रुद्रपुर अपने राजस्व कर्मियों के साथ किसानों के द्वार जाकर उनके लंबित पांच फाइलों का निस्तारण कराया
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने शुक्रवार को अपने राजस्व कर्मी के साथ ग्राम दीनापार पहुंचे जहां किसानों के न्यायालय मे 116 के चल रहे सोहनलाल बनाम राजेंद्र व रविंद्र बनाम नरेंद्र तथा तथा ग्राम जमीरा के सुमित्रा देवी बनाम राम आधार के प्रकरणों को लेखपाल संजय सिंह सिद्धार्थ गौतम अरविंद कुमार के साथ मौके पर जाकर निस्तारण किया वहीं बगल के गांव में एक किसान के धारा 24 के तहत चल रहे प्रकरण को राजस्व कर्मियों के साथ पत्थर नस्ल कराकर उसका निस्तारण कराया
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि ऐसे मामले जो बरसों से लंबित है सरकार के मंशा के अनुरूप उनके दरवाजे पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जा रहा है