समाज के लोग जागरुक हो अपने हक व हकूक के लिए लड़ना होगा गंगा सिंह

*समाज के लोग जागरुक हो अपने हक व हकूक के लिए लड़ना होगा गंगा सिंह*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*चम्पा देवी पार्क मे सैथवार मल्ल महासभा के महारैली पहुंचने की अपील*
रूद्रपुर देवरिया 11 फरवरी को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली को सफल वनाने को लेकर रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र सैथवार मल्ल महासभा की वैठक शनिवार को हँसनाथ बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में हुई ।
जिसमें 11 फरवरी को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली में लोगों से पहुंचने की अपील की गई
मुख्य अतिथि सैंथवार मल्ल महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि हमारा समाज चुनाव में वोट देकर निर्णायक भूमिका निभाता है लेकिन उनकी समस्याओं को नहीं सुना जाता है। समाज के बुध्दिजीवी लोगों का परम दायित्व है कि वे समाज के लोगों को जागरूक करें
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जीएम सिंह ने कहा कि अपने समाज के लोगों को मजबूत संगठन बनाकर काम करना होगा। पूर्वांचल में यदि सैंथवार मल्ल समाज जाग जाए और एकजुट होकर समाज को वोट दे, तो हमें अपने हक से कोई बंचित नहीं कर सकता ।
कार्यक्रम को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार मल्ल व विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष भोला सिंह, संरक्षक आर ए सिंह, राम सिंह, युवा मन्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सिंह ने भी सम्बोधित किया सैथवार मल्ल महासभा के तहसील अध्यक्ष दयानन्द सिंह उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये आगामी 11 फरवरी को सैथवार मल्ल समाज से भारी संख्या मे पहुचने की अपील की
वैठक मे किसान सिंह, विशाल सिंह, मुन्ना सिंह, एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल, अखिलेश सिंह, राणाप्रताप सिंह, डॉ0 सुशील मल्ल, उमेश सिंह, दिग्विजय मल्ल, चंद्रप्रकाश सिंह, ऋषिकेश सिंह, डब्ल्यू सिंह, ग्राम प्रधान कृष्णा ठाकुर, अज्ञातशत्रु सिंह, शैलेंद्र मल्ल, सौरभ सिंह आदि मौजूद थे
अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता कैलाश सिंह व संचालन पूर्व जिलापंचायत सदस्य छोटे सिंह ने किया