संविदा कर्मियों ने अवर अभियंता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
*संविदा कर्मियों ने अवर अभियंता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया 33/11 के वी बिजली घर सूरजपुर पर कार्यरत संविदा कर्मियों ने उपखंड अधिकारी रुद्रपुर को एक पत्र देकर अपने अवर अभियंता पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की
संविदा कर्मी आलोक गुप्ता संजय चंद्र प्रकाश तिवारी वीरेंद्र गोविंद निषाद गोविंद पासवान दिलीप प्रियांशु उपाध्याय विश्वजीत सिंह ने दिए गए पत्रक में कहा कि हम लोग 33 /11 केवी विद्युत सब स्टेशन सूरजपुर पर कार्यरत हैं जो समय से अपना कार्य सुचार रूप से करते हैं इसके बावजूद अवर अभियंता कामतानाथ राय तरह-तरह से उत्पीड़न करते हैं जिससे हम लोग मानसिक दबाव में आ जाते हैं
संविदा कर्मियों ने बताया कि अवर अभियंता विभागीय कार्य के साथ हमें अपने प्राइवेट काम के लिए अपने घर गोरखपुर बुलाया करते हैं और न जाने पर बिजली घर आकर परेशान करते हैं और जान बूझकर एडवांस में अनुपस्थित भी बना देते हैं
ऐसे ऐसे में हम लोगों के साथ मानसिक दबाव आने पर कभी भी विद्युत कार्य करते समय घटना घट सकती है इसके जिम्मेदार जे ई होंगे
उन्होंने उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव से जांच कर कार्रवाई की मांग की