विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल लगाकर किसानों को दी गई जानकारी

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल लगाकर किसानों को दी गई जानकारी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जंगल अमौनी में विकासखंड रुद्रपुर द्वारा एक चौपाल लगाया गया जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानो को दी गयी इस दरमियान नायव तहसीलदार द्वारा तीन किसानों का वरासत कर लेखपालों द्वारा तत्काल खतौनी उपलब्ध कराई गई मंगलवार को ग्राम जंगल अमोनी अराजी में लगे चौपाल में नया तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल ने सरकार की योजना संबंधी किसानों को जानकारी दी जहां कृषि विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में खेती संबंधी जानकारी दी गयी
विकासखंड अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने किसानो को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जहां नायब तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत एक लाभार्थी का चयन करते हुए पत्रावली बनाई गई चौपाल में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल खंड विकास अधिकारी का तारकेश्वर तिवारी ए डी ओ पंचायत के के मिश्रा ग्राम प्रधान सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे