देव दीपावली पर धूमधाम से हुआ मां गंगा का भव्य आरती

*देव दीपावली पर धूमधाम से हुआ मां गंगा का भव्य आरती*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल रूद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में देव दीपावली का आयोजन किया गया जहां मां गंगा का भव्य आरती बनारस के पुरोहितों द्वारा किया गया
मां गंगा के आरती का शुभारंभ एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम डा एस के शाही पत्रकार मनोज रूगंटा द्वारा किया गया जहां आरती के पूर्व कार्यक्रम के आयोजक आचार्य हनुमान पांडे ने विधि विधान से मां गंगा की आरती का पुजन कराया इसके उपरांत बनारस से आए पुजारियो नो मां गंगा आरती किया गया जहां मंदिर परिसर दीयों से जगमगा उठा जा आज बनारस के तर्ज पर दूसरी काशी के रूप की झलक दिखाई दिया
देव दीपावली पर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायक् तहसीलदार शिवेंद्र कौंडियल थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम कौशल किशोर सिंह डॉ एस के शाही सुनील गुप्ता तारकेश्वर विश्वकर्मा रुद्रनाथ मिश्रा उत्कर्ष रावत सरवन पटेल आदि लोग थे