मारपीट मैं पुलिस ने दोनों पक्ष के 13 लोगों पर किया बलवा का मुकदमा दर्ज
*मारपीट मैं पुलिस ने दोनों पक्ष के 13 लोगों पर किया बलवा का मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचमा में पुराने रंजीश को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट में पुलिस ने अलग-अलग तहरीर पर दोनों पक्ष के 13 लोगों पर बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया है
पचमा निवासी गोपी कृष्ण यादव ने दिए गए तहरीर में इसराइल समसुद्दीन अजीमुल डब्लू नायाबुद्दीन सुफियान पर पुरानी रंजीत को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया उधर दूसरे पक्ष के पचमा निवासी सुफियान अंसारी ने हर्ष गोपी मुन्ना शुभम शैलेश वसीम जे डी पर पुरानी रंजीश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने दोनों पक्ष के 13 लोगों का 147 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है