मारपीट में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
*मारपीट में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में मकान पर कब्जा को लेकर हुयी मारपीट में चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है
महेशपुर निवासी रूमाली देवी ने दिए गए तहरीर में कहा कि 23 नवंबर के शायम 6:00 बजे उक्त गांव के कुछ लोग मेरी मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने लगे जिसका विरोध करने पर मेरी बहू रामवती सहित परिजनों को मारा पीटा तथा घायल कर दिया तथा दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया जिस पर पुलिस ने गांव के रामवती अमित सिंहासन रागिनी के विरुद्ध 323 504 506 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया