न.पं.के लगाए गए बड़े स्क्रीन पर मैच देखने जुटे दर्शक

न.पं.के लगाए गए बड़े स्क्रीन पर मैच देखने जुटे दर्शक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया छठ त्यौहार के बावजूद नगर पंचायत द्वारा छठ घाट पर लगाए गए एलईडी की बड़ी स्क्रीन पर त्यौहार को छोड़कर मैच के दर्शक वर्ल्ड कैप मैच के किताब जंग को देखने में जुटे रहे
मालूम हो की गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रविवार को छठ के दिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है जहां छठ का त्यौहार होने के बावजूद छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर दर्शकों का भीड़ लगी रही जो मैच का लुफ्त उठाते रहे