छठ के त्योहार पर लगभग छः लाख की लागत से छठ घाट हो रहा है सुंदरीकरण

*छठ के त्योहार पर लगभग छः लाख की लागत से छठ घाट हो रहा है सुंदरीकरण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया छठ के त्यौहार को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट के छठ घाट को लगभग छः लाख की लागत से अस्थाई 15 कार्य कर घाट को सजाया जा रहा है
मालूम हो कि छठ हिंदुओं के आस्था है के प्रतीक का त्यौहार है जहां सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर लाखों की भीड लगती है जिसको देखते हुए श्रद्धालुओ को असुविधा न हो नगर पंचायत ने लाइट सजावट ,वॉल पेंटिंग , रिपेयरिंग सीधी पेंटिंग नाला के सिल्ट की सफाई ,गेट फूल माला आदि सहित अस्थाई 15 कार्य का टेंडर किया है
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने बताया कि आम जनमानस के सुविधा को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा लगभग 6:30 लाख का टेंडर किया गया है जहां कार्रदाई संस्था बथुआ रिवर फंड को चाक चौवन्द बनाने हेतु कार्य कर रही है