कथा में भागवत को भगवान से मिलने का मुख्य साधन मृदुल जी महाराज

कथा में भागवत को भगवान से मिलने का मुख्य साधन मृदुल जी महाराज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया दुर्गा मंदिर के प्रांगण पुरानी आबकारी मे श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जहा 108 सुहागिन महिलाओ ने सिर पर कलश धारण कर शिव चौक से बैंड बाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए यात्रा कथा स्थल पर पहुंचा
जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कथा के यजमान हरिकिशन वर्मा वह शांति वर्मा सपत्निक पुजन कर कथा का शुभारंभ कराया
श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ करते हुए पूज्य श्री गंगोत्री मृदुल जी महाराज ने कहा कि कार्तिक मास भगवान को कृष्ण को अत्यधिक प्रिय है कार्तिक महीने में भागवत कथा श्रवण करने व तुलसी पूजन करने से अनन्त गुना फल मिलता है भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है
भव सागर से पार करने के लिए नाव समान है
कथा के मुख्य वर्मा राकेश शर्मा कलवा अर्चना शर्मा नरेश कश्यप प भीम शर्मा सचिन वर्मा अंकुर शर्मा राकेश मिश्रा मुकेश गोयल रानी वर्मा स्वीटी मोनिका वर्मा नीतू वर्मा बिजय कौशिक सुरेंद्र वर्मा सरस्वती वर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे