मां कुवॉर वार्ता मंदिर पर राम चरितमानस पाठ का हुआ शुभारंभ

मां कुवॉर वार्ता मंदिर पर राम चरितमानस पाठ का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बनियानी स्थित पूर्व विधायक समाजसेवी पंडित सुरेश तिवारी के रनिहहवा बनियनी स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी मंदिर पर हर वर्ष की बात इस वर्ष भी रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ पंडित सुरेश तिवारी के पुत्र उद्योगपति संजय तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चन कर शुभारंभ कराया
संजय तिवारी ने बताया कि समापन गुरुवार हवन के साथ होगा इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से इस अवसर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की रामचरितमानस पाठ शुभारंभ पर पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी आशीष पांडे अनिल पांडे संजय तिवारी सागर तिवारी कृपानंद तिवारी हृदेश तिवारी अशोक तिवारी विपुल दुबे राम मिलन यादव केपी सिंह कामेश्वर पांडे आदि लोग थे