पति के दीर्घायु के लिए सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने किया पीपल की पूजा

पति के दीर्घायु के लिए सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने किया पीपल की पूजा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने मंदिरों में पीपल वृक्ष के समक्ष भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जहा वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधते हुये अपने पति की दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की।
सोमवार की सुवह सोमवती अमावस्या पर सुवह से महिलाएं पूजन की तैयारी में जुट गई जहा स्थानीय नदी व तालाबों में पहुंचकर महिलाओं ने सबसे पहले स्नान किया इस दौरान नगर के दूग्धेश्वर नाथ मंदिर लोकनाथ वावा मन्दिर शीतला माता मंदिर खजुआ पर ब्रह्मस्थान गोलावार्ड में पहाड़ सिंह देवी तथा डीह के स्थान स्थित परिसर स्थित पीपल वृक्ष के समक्ष फल-फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन किया साथ ही पीपल वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की। और पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की नगर साहित ग्रामीण क्षेत्र के मंदिर समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही