टाउन के दरोगा के मनमानी रवैया से परेशान रहे पटाखा के दुकानदार
टाउन के दरोगा के मनमानी रवैया से परेशान रहे पटाखा के दुकानदार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया दीपावली के पर्व पर शासन के आदेश पर पटाखा की दुकान खुले मैदान में सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगी है जहां टाउन के दरोगा के मनमानी से काफी दुकानदार आहत दिखे दुकानदारों ने कहा कि दरोगा मनमानी तरीके से दुकान लगवाएं हैं जबकि हम लोग चाहते थे कि सभी दुकान टी टाइप की दुकान लगे जिसमें सभी दुकानदारों की बिक्री हो सके जिसके लिए क्षेत्राधिकारी ने भी टाउन दरोगा को दुकान सही तरीके से लगाने के लिए कहा लेकिन दरोगा ने अपने मनमानी से दुकानों को पूरे दिन तस्त्र करके रखा
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि कहा कि एक दिन की दुकानदारी थी दुकान सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगने से सभी दुकानदारों की पूजी फस गई हम लोगों ने आदेशों का पालन कर सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगाया परंतु दरोगा ने के मनमानी से हम सभी दुखी हैं उन्होंने अपने लोगों के साथ अपनापन दिखाकर दूसरों के साथ मनमानी की है