मार्ग दुर्घटना में घायल युवक के परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मार्ग दुर्घटना में घायल युवक के परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामचक में बीते माह एक बाइक से लगी ठोकर में घायल युवक के परिजन के तहरीर पर रुद्रपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया
घायल युवक के पिता प्रहलाद पुत्र स्वर्गीय मंगरु निवासी डहरौली बुजुर्ग के दिए गए तहरीर में कहा कि 23 अक्टूबर को मेरे पुत्र अरुण दुर्गा पूजा का मेला देख बस स्टेशन से पैदल जा रहा था कि बस स्टेशन रामचक मार्ग पर ट्रांसफार्मर के पास एक युवक के अनियंत्रित बाइक मेरे पुत्र को ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गया जिसका इलाज रुद्रपुर चल रहा था जहां डॉक्टर ने देवरिया रेफर कर दिया
पुलिस ने प्रहलाद के तहरीर पर रुदल पुत्र मुखलाल निवासी रामचक के तहरीर पर धारा 279 337 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया