दादा का हत्यारा पोता सहित तीन लोगो को एकौना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दादा का हत्यारा पोता सहित तीन लोगो को एकौना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा दुबौली टोला वनिया पार में मंगलवार की सुबह दादा की हत्या में नामजद पोता को एकौना पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मालूम हो कि मंगलवार को सुबह हैंड पंप के पानी के विवाद को लेकर रामू निषाद ने अपने दादा बलराम निषाद की लाठी से पीट कर हत्या कर दी जिसमें बलराम निषाद के पुत्रवधू सीमा पत्नी अनिल के तहरीर पर पुलिस ने रामू सहित चार के विरुद्ध 452 327,427 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था
जहां आज मुखबिर की सूचना पर एकौना थानाध्यक्ष/टीम प्रभारी अर्चना सिंह हमराही आरक्षी बृजेश,सुनील ,वर्षा ने रामू साहित तीन लोग को गिरफ्तार किया जहां उसके निशान देही पर बताए गए स्थान से हत्या में की प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर उसे जेल भेज दिया