अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट में छः के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट में छः के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट में पुलिस ने छः के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है जानकारी के अनुसार उमेश पटेल निवासी अकटहिया उर्फ मटियरी ने दिए गए तहरीर में कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान घर वापस आ रहे थे कि उक्त गांव निवासी अशोक पासवान बृजेश सत्या ने गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा जहां पुलिस ने उक्त के विरूद्ध 323 504 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
इसी क्रम में अभय निषाद सीहोर चक ने दिए गए तहहीर में कहा कि बीते दिन पेट्रोल पंप से अपने साथी इंद्रेश के साथ तेल लेकर आ रहा था की काली मंदिर के सामने कुछ लोगों ने रोक कर गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा जहां पुलिस ने अभय के तहरीर पर शिवम विशाल सागर निवासी रुद्रपुर के विरुद्ध 323 504 के तहत करना पंजीकृत किया