दूग्धेश्वरनाथ मंदिर का होगा सुंदरीकरण डॉ रतन पाल सिंह
दूग्धेश्वरनाथ मंदिर का होगा सुंदरीकरण डॉ रतन पाल सिंह
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित दूग्धेश्वर नाथ मंदिर का सुंदरी करण शीघ्र होगा जिसके लिए संयुक्त टीम एम एल सी डा रतन पाल सिंह के पहल गुरुवार को मंदिर परिसर का निरी क्षण किया
गुरुवार को विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल के साथ पी डब्लू डी के एक्सियन राजेश कुमार सिंह आर्किटेक्ट अर्पित मोदी के साथ मंदिर के आगे व पीछे |स्थित पोखरा व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से मंदिर के सुंदरी करण के लिए वार्ता |किया
डा रतन पाल सिंह ने वताया कि कल से मंदिर के सुंदरी करण के लिए कल से सर्वे किया जाएगा जहा प्रोजेक्ट तेयार कर इस्टीमेट स्वीकृत के लिए शासन को भेजा जाएगा इस्टीमेट स्वीकृत के वाद धन अवमुक्त होले ही तत्काल कार्य प्रारम्भ हो जाएगा
बताते चले कि डा रतन पाल सिह के प्रयास से सड़क नाला पेयजल सहित रूद्रपुर नगर के विकाश के तिए दर्जनो परियोजना स्वीकृत हुआ है जिस पर कार्य प्रारम्भ है