पहली बार प्रशासन ने विपक्ष के नेता के आगमन पर किले जैसी की घेराबंदी

पहली बार प्रशासन ने विपक्ष के नेता के आगमन पर किले जैसी की घेराबंदी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर गाड़ियों का लगा रहा जाम
रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के फतेहपुर हत्याकांड हाई प्रोफाइल होने के नाते विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रुद्रपुर के फतेहपुर आगमन पर पुलिस प्रशासन ने किले जैसी घेराबंदी कर दी जहां रुद्रपुर बाईपास से लेकर अभयपुर व लेड़हा तक एक दर्जन से अधिक ब्रैकेटिंग लगाकर लोगों को जाने से रोक दिया वही रुद्रपुर देवरिया मुख्य मार्ग है जहां कोई भी साधन चलता नहीं दिखाई दिया जिससे छोटी गाड़ी से लेकर बड़ी गाड़ी तक का आवागमन रुका रहा और लोग पुलिस प्रशासन को कोसते रहे कि आखिर देवरिया रोड को क्यों बंद किया गया अगर नेता फतेपुर आते हैं तो बैरिया घाट से ही चारों सीमा सील कर देनी चाहिए न कि देवरिया से रुद्रपुर मार्ग को
बताते चले की रुद्रपुर के फतेहपुर टोला ल़ेड़हा में 2 अक्टूबर को जमीनी रंजिस को लेकर एक परिवार के पाच सहित 6 लोगों की निर्मम हत्या हो गई थी जिसमें एक दुबे परिवार के सत्य प्रकाश सहित पांच लोग तथा एक यादव परिवार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या हो गई थी जहां मामला राजनीतिक रंग लेने लगा जिसको लेकर यह घटना हाई प्रोफाइल हो गई इस घटना को मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान में लेते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया वहीं प्रेम के परिवार से शुभचिन्तको सहित समाजवादी पार्टी के नेता को रोकने को लेकर पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने घटना को संज्ञान में लेते हुए फतेहपुर आने की घोषणा कर दी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन बेचैन हो उठा जहां आज रुद्रपुर से लेकर फतेहपुर तक किले जैसी घेराबंदी की गयी थी