प्रशासन के लाख रोकने के बावजूद अपने नेता को देखने समर्थकों की उमड़ी भीड़

प्रशासन के लाख रोकने के बावजूद अपने नेता को देखने समर्थकों की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा व अभयपुर में टोला में आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने रुद्रपुर से लगाए फतेहपुर तक दर्जनों ब्रैकेटिंग कर आवागमन बंद कर दिया था कि परिंदा भी पर न मार सके जहां अखिलेश यादव के आगमन के बाद वापसी जाते समय पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए बैरिया चौराहे से लेकर रुद्रपुर तहसील बाईपास तक अपने नेता को देखने के लिए हजारो की समर्थको की भीड़ उमड़ी रही और पुलिस मुक दर्शक बनकर खड़ी रही
अखिलेश यादव ने फतेहपुर में अपने सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद गाड़ी से उतरकर खेत की ओर बढ़े जहां समर्थको का हाथ हिलाकर अभिवादन किया इसके पश्चात अखिलेश यादव ने बैरिया स्थित स्कूल के पास तथा बैरिया चौराहा के साथ ही इमिलिया के रास्ते सहित रूद्रपुर बाईपास पर रोक कर अपने समर्थकों से मिले जहां समर्थक अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए इस दौरान पुलिस के पसीना छुटते देखे गए कि जो सुबह अकड़ के साथ रोक रहे थे वही अकड़ शाम को ढ़िली नजर आई