बरहज के तहसीलदार अरुण यादव को रुद्रपुर का मिला अतिरिक्त चार्ज
बरहज के तहसीलदार अरुण यादव को रुद्रपुर का मिला अतिरिक्त चार्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया फतेहपुर कांड में निलंबित हुए तहसीलदार केशवराम के बाद जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह द्वारा बरहज के तहसीलदार अरुण कुमार यादव को रुद्रपुर के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है बताते चलें कि आज हत्या में नाम जद भियुक्त प्रेम यादव के परिजन व अन्य तीन लोग पर सरकारी जमीन नवीन परती खलिहान पर अवैध कब्जा का नोटिस कटा मिला हुआ था जहां नोटिस नो लेने पर नायब तहसीलदार द्वारा अभियुक्त के घर नोटिस चश्मा करते हुए शनिवार को पक्ष रखने का समय दिया गया था जहा आज तहसीलदार कोर्ट में शनिवार को पेशी था जहां आज तहसीलदार की उपस्थिति अनिवार्य थी जिसको देखते हुए आज तहसीलदार ने विशेष परिस्थिति में कोर्ट करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को स्थलीय निरीक्षण का आदेश करते हुए 9 सितम्बर को अगली तारीख दी