बिना कागजात के चल रहे शिवाय डेंटल क्लीनिक को डिप्टी सी एम ओ ने किया सील

बिना कागजात के चल रहे शिवाय डेंटल क्लीनिक को डिप्टी सी एम ओ ने किया सील
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा अवैध पैथालॉजी अल्ट्रा साउन्ड अवैध नर्सिंग पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत रूद्रपुर क्षेत्र के पचलड़ी चौराहे पर डिप्टी सी एम ओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला यहां एक डेन्टल क्लीनिक को कागजात न दिखाए जाने पर सील कर दिया
बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर पी यादव स्वास्थ शिक्षा अधिकारी लाल वचन चोधरी लिपिक राय कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के साथ पचलड़ी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया जहा पचलडी स्थित शिवाय डेंटल क्लीनिक पर चेकिग अभियान के दौरान मरीजो का उपचार करते पाया गया जहां अस्पताल के संचालक द्वारा कागजात न दिखाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल को सील कर दिया इस दौरान पचलड़ी क्षेत्र में चलने वाले अवैध क्लीनिको पर हडकम्म पर मच गया
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर पी यादव ने बताया कि अस्पताल में आधा दर्जन मरीजों का उपचार करते पाया गया संचालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया इसलिए अस्पताल को सील कर दिया गया आगे भी ऐसे ही छापेमारी अभियान चलती रहेगी
मालूम कि इसके पूर्व रुद्रपुर मे एस डी एम द्वारा दो अबैध अस्पताल को सील किया गया था