कचरा के दुर्गंध से राहगीर परेशान अधिवक्ता ने की शिकायत
कचरा के दुर्गंध से राहगीर परेशान अधिवक्ता ने की शिकायत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर के बाहर सेमरौना नकईल मार्ग पर नगर का कूड़ा गिराए जाने पर उससे उठ रही दुर्गंध वआने जाने वाले स्कूली बच्चे व.राहगीरो के परेशानी को लेकर रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने तहसील दिवस पर एक प्रार्थना देकर पत्र देकर कूड़ा न गिराए जाने तथा गिरा कूड़ा को मिट्टी से ढकने की
अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने कहा कि इसके पूर्व समाधान दिवस पर आए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया था जहां उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया था परंतु आदेश के बावजूद भी कुड़ा गिराना बंद न हुआ
अधिवक्ता ने कहा कि कूड़ा गिरने के लिए नगर पंचायत द्वारा जगह अधिग्रहण किया गया है जहां वह चिन्हित जगह पर कूड़ा गिरावे उन्होंने कहा कि अगर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा गिराना वन्द नहीं किया तो विधिक कार्रवाई को बाध्य होंगे