भाड़ा को लेकर हुयी मारपीट में पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज
भाड़ा को लेकर हुयी मारपीट में पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम करिहवा में भाड़ा को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने दो लोगों पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया
उमेश यादव पुत्र जगदीश निवासी करिहवा ने दिए गए तहरीर में कहा कि 15 सितंबर की सुबह भाड़ा को लेकर गांव के ही मनोज व अवधेश ट्रांसफार्मर के समीप पीछे से आकर लाठी डंडा से मारकर घायल कर दिए तथा जान से मारने की धमकी भी दिए जहां पुलिस ने और उमेश के तहरीर पर पिता पुत्र पर 323 325 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया