एस डी एम ने हटवाया नवीन परती से कब्जा

एस डी एम ने हटवाया नवीन परती से कब्जा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में नवागत एस डी एम योगेश कुमार गौड ने चार्ज भार ग्रहण करते ही रुद्रपुर क्षेत्र के भभौली पंचायत के गोपालपुर बगही में नवीन परती पर हुए अवैध कब्जा को पुलिस प्रशासन के साथ हटवाया
मालूम हो कि गोपालपुर बगही निवासी वालकेश्वर ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजकर कहा था कि गोपालपुर बगही लगभग 180 घर की आबादी है जिसमें 80 घर हरिजन बस्ती के है जहां आने जाने के लिए रास्ता नहीं है जिससे कठिनाइयां होती हैं साथ ही रास्ता न होने से नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिससे गांव वासी गड्ढा खोदकर पानी गिराते हैं जिससे तमाम बीमारियां भी फैलती हैं कई बार गड्ढा में लोगों के गिरने से घटना भी घट चुकी है
बताते चले कि इसके पूर्व तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र पड़ा था जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस और राजस्व कर्मी अतिक्रमण हटाने गए थे जहां दबंगों ने की दबंगई के चलते पुलिस पर बैक फुट पर आ गई थी
जहां आज जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर रास्ते के कब्ज को हटाया जो नवीन परती पर कब्जा था