नवागत एस डी एम अधिवक्ताओं से हुए रूबरू कहा- बार बेंच में सामजंस्य जरूरी

नवागत एस डी एम अधिवक्ताओं से हुए रूबरू कहा- बार बेंच में सामजंस्य जरूरी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में बुधवार को अधिवक्ताओं की एक परिचयात्मक बैठक बार संघ के अध्यक्ष वृज बिहारी की पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपस्थित नवागत उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ से अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने सभी अधिवक्ताओं से परिचय कराया
एसडीएम योगेश कुमार ने कहा कि पीड़ितों के न्याय के लिए बार बेंच का सामजंस जरूरी है
जिसमे न्यायिक कार्यालय की गरिमा समाज के अस्तित्व लिए आवश्यक है
इस दरमियान अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने पूर्व में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग की जहां एसडीएम के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने हड़ताल को स्थगित कर दिया
परिचयात्मक बैठक में लाइव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी नायक तहसीलदार रुद्रपुर शिवेंद्र कौडिल्य वार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे सत्य प्रकाश सिंह सतपाल यादव अनिल यादव कौशल पति पाठक आनंद सिंह अजीत कुमार तिवारी राजेश मणि त्रिपाठी प्रमोद सिंह शशीभूषण सिंह अशफाक अहमद परशुराम मिश्रा सत्यानंद पांडे विश्वजीतमल वीरेंद्र सोनकर शशी भूषण निगम आदि अधिवक्ता थे