पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में की गई मासिक अपराध गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में की गई मासिक अपराध गोष्ठी*
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्र्वकर्मा
◆समीक्षा से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित को त्वरित निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश
◆अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश
◆विगत दिनों हुई चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक, भदोही का सख्त रूख
◆चौकी मोढ क्षेत्र अंतर्गत लगातार हुई चोरी की घटनाओं व उनके अनावरण में शिथिलता बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी को किया गया निलम्बित
◆यूपी-112 में नियुक्त दो आरक्षियों द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही व अनुशासनहीनता पाए जाने पर दोनों आरक्षियों को भी किया गया निलम्बित
◆सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त व नियमित चेकिंग कर चोरी की घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम व अनावरण हेतु दिए गए सख्त निर्देश
◆आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का किया जाय समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
◆सभी सम्बंधित को प्रत्येक दशा में प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर की स्थिति से पूर्व निस्तारण हेतु दिए गए सख्त निर्देश
◆लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
◆टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी करते हुए उनके विरुद्ध की जाए प्रभावी कार्यवाही
◆यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं पर अल्पसमय में पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर सम्भव सहायता हेतु दी गई हिदायत
◆लुटेरे, चोर व गम्भीर अपराध के पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिये गये निर्देश
◆लंबित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा गंभीर अपराध के आरोपियों व पुरस्कार/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए
◆महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की प्रतिदिन जांच कर करें समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
◆महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व सम्बंधित अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए दिए गए कड़े निर्देश
दिनांक 19/20.09.2023 की रात्रि में डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी भदोही, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, एआरटीओ भदोही तथा समस्त थाना/शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी।
अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा काफी सख्त रुख अपनाते हुए चौकी मोढ क्षेत्र अंतर्गत लगातार हुई चोरी की घटनाओं व उनके ससमय अनावरण में शिथिलता बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी उ0नि0 अरविंद यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। साथ ही यूपी-112 में नियुक्त दो आरक्षियों द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही व अनुशासनहीनता पाए जाने पर दोनों पुलिस कर्मियों मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार यादव व आरक्षी विकास कुमार सिंह को भी निलम्बित किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त व नियमित चेकिंग कर चोरी की घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम व अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिए गए। लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए एवं गंभीर अपराध के आरोपियों व पुरस्कार/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। महिला सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिए गए। सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग हेतु सख्त निर्देश दिए गए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।