*शहीदों के घर से नगर पंचायत ने ली मिट्टी परिजनो ने किया अक्षत दान

शहीदों के घर से नगर पंचायत ने ली मिट्टी परिजनो ने किया अक्षत दान
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया नगर पंचायत रूद्रपुर द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम के नेतृत्व में सभासद व कर्मचारियों ने रुद्रपुर नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कैलाशपति गुप्ता . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम जी सहाय के घर तक घर-घर मिट्टी/चावल अमृत कलश में एकत्र किया गया
छठठे लाल निगम ने कहा कि शाहिद के घर की मिट्टी हुआ किया गया दान मे अक्षत नेशनल वार मेमोरियल के बगल मे वनने वाले अमृत वाटिका में रखा जाएगा जिसमें हमारे पूर्वजों की याद जुड़ी रहेगी
मेरा मिट्टी मेरा देश के कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयर मैन प्रतिनिधि/क्षत्रिय उपाध्यक्ष मंडल गोरखपुर श्री छठ्ठेलाल निगम वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला अयूब खान,बृजेश शर्मा,सभासद अजय जायसवाल पंकज पांडे, सुशील मद्धेशिया, राजन चौधरी, मुकेश विश्वकर्मा, सत्येंद्र रावत, भीम सोनकर, सुशील निगम, अंकित त्रिपाठी, टिंकू पांडे, जय रतन चौरसिया सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे