नई शिक्षा नीति से हिंदी को मिलेगी मजबूती प्राचार्य बृजेश पांडे

नई शिक्षा नीति से हिंदी को मिलेगी मजबूती प्राचार्य बृजेश पांडे
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
मातृ भाषा दिवस के रूप में मनाई गयी हिंदी दिवस
रुद्रपुर स्थानीय हिन्दी दिवस पर रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ पारस नाथ दूबे ,प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य वक्ता हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं बाबू रामजी सहाय के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया,
प्रो संतोष कुमार यादव ने हिंदी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के विविध भाषाओं एवं विविधता का देश होने के नाते कुछ लोगो का मानना था कि अगर देश मे हिंदी को राष्ट्र भाषा बना दिया गया तो देश के कुछ हिस्सों के लोगो को रोजगार से वंचित होने की आशंका है, वैसे ये बाते आज की तारीख में निर्मूल साबित हो रही है, हिंदी आज पूरे दम- खम के साथ दुनिया मे अन्य भाषाओं की तरह अपनी जड़ें जमा रही है, हमें उसकी उन्नति पर चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं,हिंदी आज बाजार की भाषा बन गयी है!
डॉ पी एन दूबे ने अपने उदबोधन में हास्य -व्यंग्य के संस्मरण सुना कर हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हिंदी को संवेदना, करुणा,अपनत्व की भाषा बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने हिंदी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आखिर कब तक मनेगा हिंदी दिवस,उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में हिंदी भाषा पर बल देने की वकालत की गई है, हमारी मातृ भाषा माँ के दूध की तरह शुद्व है,
उन्होंने 4 प्रमुख बिंदुओं कि देश की राष्ट्र भाषा क्या हो, राज भाषा क्या हो,मातृ भाषा/शिक्षा का माध्यम क्या हो और सम्पर्क भाषा क्या हो पर अगर सहमति बन जाए तो हमे विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता
कार्यक्रम में शोध छात्रों मनीष कुमार जायसवाल,प्रीति शुक्ला,शेजल चौरसिया,,आदित्य पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किया
,इस अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार सिंह,डॉ मनीष कुमार,डॉ नरेंद्र शर्मा,डॉ गौरव पांडेय,डॉ बृजेश कुमार,डॉ शरद वर्मा,डॉ आनंद मोहन,डॉ सुधीर श्रीवास्तव, ,डॉ देवेंद्र चौहान,डॉ दिव्या त्रिपाठी,डॉ धीरज कुमार, शीतल मद्देशिया ,मुकेश चौधरी,संजय कुमार के अलावा तमाम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे
संचालन डॉ सुधीर दीक्षित व धन्यवाद डॉ विनीता दीक्षित ने किया