पैसों को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छ लोगों पर मुकदमा दर्ज
पैसों को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छ लोगों पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के टोला लक्ष्मीपुर मछरिहवा में पैसे को लेकर आपस में हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों के छ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया सिंधु देवी पत्नी रामशंकर ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम चार पटीदार मिलकर मोटरसाइकिल लिए थे जहां एक लोगों ने मोटरसाइकिल को कमर में बंद कर दिया और मांगने पर गाली-गलौज करने लगे
जिस पर पुलिस ने सिंधु देवी के तहरीर पर शिवम व रामनिवास पर धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा किया
इधर हरिलाल पुत्र इंद्रासन ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे चार लड़के रामआसरे रामनिवास शिवदास रमाशंकर हैं जो हिस्से को लेकर झगड़ा किया करते हैं हम वह दूसरे नंबर के रामनिवास ने मिलकर बैंक से ₹1लारव लिया था जो रामाश्रय के लड़की और लड़का के शादी में खर्च हो गया जहां मांगने पर लोग पैसा नहीं देते हैं और गाली गलौज करते हैं जिस पर पुलिस में विनीत कुलदीप गोविंद सिंधु देवी पर 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया